मंगलवार, 23 नवंबर 2010

सिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में ABVP उतरी सड़क पर

शिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में ए. बी. व्ही. पी. उतरी सड़क पर
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जांजगीर इकाई के अहवाहन पर आज जिले भर के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.
     जांजगीर की सडको पर आज छत्र - शक्ति का विराट स्वरूप देखने को मिला जब शिखा के व्यापारीकरण के विरुध अ.भा.वि. प. द्वारा आयोजित रैली में छात्र छात्राव का हुजूम जांजगीर में उमड़ पड़ा . जांजगीर के कचाग्री चुक से प्रारम्भ  यह रैली हास्पिटल चौक, बी टी आई चौक , लिंक रोड , नेताजी चौक होते हुए वापस कचहरी चौक पहुंची जहाँ यह रैली धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में तब्दील हो गयी . कार्यक्रम को परिषद् के छत्र नेताओ ने संबोधित किया. इस दौरान परिषद् के कार्यकर्ता नारे लगते रहे . रैली में छत्रो का उत्साह देखते ही बन रहा था. अपने अधिकारों के लिए जांजगीर की ललनाएं मानो साक्षात् दुर्गा का रूप लिए सडको पर उतर आयी थी . अपनी मांगो से सम्बंधित  तख्तियां लिए अनुशाषित विद्यार्थी परिषद् की इस विराट रैली को देखने के लिए जांजगीर की जनता अपने  घरो , दुकानों और कार्यालयों से बाहर निअकल पड़ी थी . सभी प्रमुख स्थानों पर शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस रैली का स्वागत किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें