बुधवार, 24 अगस्त 2011

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फल वितरण


बलौदा , जांजगीर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय अस्पताल में फल वितरण किया गया . इस अवसर पर भाजपा जिला महामन्त्री प्रशांत सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह , भूपेन्द्र गुप्ता , दुर्गेश सोनी , राकेश पटेल , मणिकांत अग्रवाल , हेमंत पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे .

Jitendra Verma & Dilendra Kaushil


सोमवार, 22 अगस्त 2011

AshtBhuji Maa : Adbhar



माँ अष्टभुजी  मंदिर अडभार



Mata Chaura : Mulmula


                                        ग्राम मुलमुला की कुल देवी स्थल : माता चौरा , जय माँ दुर्गा 

कविता


अच्‍छे बच्‍चे

कुछ बच्चे बहुत अच्छे होते हैं
वे गेंद और ग़ुब्बारे नहीं मांगते
मिठाई नहीं मांगते ज़िद नहीं करते
और मचलते तो हैं ही नहीं

बड़ों का कहना मानते हैं
वे छोटों का भी कहना मानते हैं
इतने अच्छे होते हैं

इतने अच्छे बच्चों की तलाश में रहते हैं हम
और मिलते ही
उन्हें ले आते हैं घर
अक्सर
तीस रुपये महीने और खाने पर।
रचनाकार: नरेश सक्सेना

lingawa mahadev : Nawagarh, Janjgir Champa

नवागढ़  के  लिंगवा  महादेव महराज 

कविता


फिर कोई कृष्ण सा ग्वाला हो,
फिर मीराँ फिर प्याला हो ।

फिर चिड़िया कोई खेत चुगे,
फिर नानक रखवाला हो ।

फिर सधे पाँव कोई घर छोड़ें,
फिर रस्ता गौतम वाला हो ।

फिर मरियम की कोख भरे,
फिर सूली चढ़ने वाला हो ।

हम घर छोड़ें या फूँक भी दें,
जब साथ कबीरा वाला हो ।
रचनाकार: राजेश चड्ढा 

एकात्म सोसायटी के द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण

 कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती १५ अगस्त के अवसर पर जांजगीर चाम्पा जिले के विकासखंड अकलतरा के ग्राम  पौना में स्कूली बच्चों को कापी पुस्तक का वितरण एकात्म सोसायटी के सदस्यों के द्वारा किया गया .  

बुधवार, 17 अगस्त 2011

Narsing Sinha :नरसिंग सिन्हा जी : सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाती विकास प्राधिकरण




रॉक गार्डन बोतल्दा (खरसिया )

रॉक गार्डन  बोतल्दा (खरसिया ) में प्रशांत सिंह ठाकुर : साथ में हैं राकेश पटेल और हितेश यादव 

प्रशांत सिंह ठाकुर

प्रशांत सिंह ठाकुर : तिरुपति में 

हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम

हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम : जांजगीर का दृश्य , हाई स्कूल जांजगीर को आकर्षक रंगोली से सजाया गया था .

भारत माता पूजन कार्यक्रम

श्री नारायण चंदेल जी (विधान सभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ), भारत माता पूजन कार्यक्रम में , साथ में  है श्री लीलाधर सुल्तानिया जी , श्री रिपुसूदन राठौर जी (पूर्व सांसद प्रतिनिधि )


राम झुला (ऋषिकेश) में प्रशांत सिंह ठाकुर

राम झुला (ऋषिकेश) में प्रशांत सिंह ठाकुर 

Jai Ganga Maiyya


 हर की पौड़ी (हरिद्वार ) में मैं और मेरे मित्र क्रमशः नरेन्द्र राठौर , राकेश पटेल और सुमित सिंह . साथ में राकेश राठौर भी है , जो तस्वीर उतार रहा है....

Balihar Singh Ji

माननीय बलिहार सिंह जी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य निशक्त जन वित्त एवं विकास निगम  ) के साथ 
प्रशांत सिंह ठाकुर 

Narendra Rathore Janjgir : My friend