फिर कोई कृष्ण सा ग्वाला हो,
फिर मीराँ फिर प्याला हो ।
फिर चिड़िया कोई खेत चुगे,
फिर नानक रखवाला हो ।
फिर सधे पाँव कोई घर छोड़ें,
फिर रस्ता गौतम वाला हो ।
फिर मरियम की कोख भरे,
फिर सूली चढ़ने वाला हो ।
हम घर छोड़ें या फूँक भी दें,
जब साथ कबीरा वाला हो ।
फिर मीराँ फिर प्याला हो ।
फिर चिड़िया कोई खेत चुगे,
फिर नानक रखवाला हो ।
फिर सधे पाँव कोई घर छोड़ें,
फिर रस्ता गौतम वाला हो ।
फिर मरियम की कोख भरे,
फिर सूली चढ़ने वाला हो ।
हम घर छोड़ें या फूँक भी दें,
जब साथ कबीरा वाला हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें