मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

लीलागर नदी उद्गम स्थान : शिवनाथ की सहायक यह नदी कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड के ग्राम उड़ता से निकलती है। गांव कर पटेलपारा में सत्तीदाई झाला नामक धार्मिक स्थल पर सरई पेड़ के नीचे मूल स्थान माना जाता है। हालांकि सामान्य दिन में वहां केवल नमी ही दिखाई पड़ती है। पानी मूल स्थल से लगभग 200 मीटर आगे खेत मे दिखता है। मूल स्थान से लेकर आसपास की पूरी जमीन कभी जंगल का हिस्सा रहा होगा,जिसे वर्तमान में खेत बना दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें