सोमवार, 22 मार्च 2021

नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जांजगीर. जांजगीर-नैला नगर के मध्य स्थित नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत निर्मित दाईं तट नहर जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र से गुजरती है। यहां इसकी लम्बाई  लगभग 07 किमी से अधिक है। पूर्व में जहां नहर के एक तरफ ही आबादी थी , वही वर्तमान में नहर के दोनों ओर आवासीय कालोनियों का विस्तार हुआ है। नए आवासीय क्षेत्र और पुरानी आबादी के मध्य पुल की संख्या कम तथा दूर में होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार जांजगीर-चाम्पा के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई कम होने और यातायात दबाव ज्यादा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है।
इन समस्याओं के तारतम्य में जिले के प्रभारी मंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन अभियंता जांजगीर को दिया गया। ज्ञापन में जांजगीर-चाम्पा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने, नहरिया बाबा मंदिर और शिवम सेतु के बीच पुल निर्माण तथा पुरानी सिंचाई कॉलोनी और नई सिंचाई कॉलोनी के मध्य पुल निर्माण किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत सिंह ठाकुर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण विभाग छ.ग.) ,जितेंद्र देवांगन प्रदेश मंत्री भाजयुमो  , राहुल सेन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभिमन्यु राठौर प्रदेश कार्यसमिति भाजपा आईटी सेल शामिल रहे।

*--------//////------------*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें