शुक्रवार, 19 मार्च 2021

*कचरा के समुचित निपटान की व्यवस्था बनाये जाने की मांग* *जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद का मामला*


*जांजगीर* जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों से कचड़ा इकट्ठा कर वार्ड क्रमांक 25 में डंप किया जाता है . जिस स्थान पर कचड़ा इकट्ठा किया जाता है , उसके समीप 4-5 शैक्षणिक संस्थान, कन्या छात्रावास, जिला जेल, सेनानी कार्यालय सहित आवासीय कॉलोनी स्थित है। उक्त मैदान के सामने ही थोक सब्जी मंडी भी है। 
मैदान में कचड़ा डंप करने के पश्च्यात कचड़े के समुचित निपटान के लिए तय मानकों का प्रयोग नही किया जाता है। खुले में छोड़ दिये गए कचड़े से उठने वाली बदबू और प्लास्टिक से राहगीरों के साथ समीपस्थ कार्यालयों में आने- जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नपा कर्मचारियों के द्वारा कई बार कचड़े में आग लगा दिया जाता है, जिससे उड़ने वाला धुंवा स्वास्थ्यगत परेशानी पैदा कर रहा है। 
इस विषय पर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकृष्ट करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर -नैला को भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  ज्ञापन सौंपा गया। 
इस विषय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने समुचित निदान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनधिमण्डल में प्रशांत सिंह ठाकुर, जितेंद्र देवांगन, अभिमन्यु राठौर, राहुल सेन, राकेश राठौर, कुलदीप सिंह शामिल थे।


*************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें