मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान**#केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की। वरिष्ठ नेताओं ने कहा "मोदी सरकार जन-जन की आकांक्षा को कर रही साकार "*

जांजगीर. भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके निवास स्थान पहुंचकर सम्मान किया गया तथा नरेंद्र मोदी सरकार की जन हितकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया।  41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के पोलिंग बूथ अध्यक्षों के निवास स्थान में नेम-प्लेट लगाने के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घरों में भाजपा ध्वज लगाकर उनका सम्मान किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर गोपाल, योतिशचंद्र उपाध्याय, श्रीमती चमेली शुक्ला, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती ममता राठौर का उनके निवास स्थान पहुंचकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी सरकार की योजना के सम्बन्ध में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की गयी। सभी ने मोदी सरकार के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें विकासोन्मुखी और जन कल्याणकारी बताया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा रायपुर सम्भाग प्रभारी( सोशल मीडिया) अभिमन्यु राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) राहुल सेन उपथित थे।

//------------------//

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें