गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

# कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान**. # कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी**# कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत*

जांजगीर.* कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का किया सम्मान .

देश भर में कोरोना से बचाव के लिये शासन द्वारा निशुल्क कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले चरण में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया गया था, वहीं दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया । 
आज 01 अप्रैल से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण प्रारम्भ हुआ।तीसरे चरण में अब 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाना है। 
तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर आज सरखों वैक्सीनेशन सेंटर में भाजपा प्रदेश  प्रतिनिधि (प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  भाजपा नेताओं के द्वारा कोरोना टीकाकरण में लगे  स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कोरोना वारियर्स को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए ,टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हर सम्भव सहयोग की बात कही। 

भाजपा नेताओं ने सरखों टीकाकरण केंद्र प्रभारी दुलौरिन रत्नाकर , शत्रुघ्न राठौर (सुपरवाइजर),
हरिशंकर धीवर (डाटा एंट्री ऑपरेटर), खुशबू तिवारी ,मधु तम्बोली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली दुबे (खोखसा),फिरतीन (खोखसा),मितानिन अलका साहू, तेरस साहू,आशा मानिकपुरी,
नरेंद्र राठौर (वार्ड ब्वाय),पीतर बाई का पुष्प-गुच्छ और श्रीफल के साथ अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर, युवा नेता पंकज अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) राहुल सेन, युवा नेता राहुल चौहान उपस्थित रहे।
........................................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें