बुधवार, 7 अप्रैल 2021

*//भक्त माता कर्मा जयंती पर कोरोना मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना//**//पीथमपुर स्थित प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पुष्पाहार और पूजा कर लिया आशीर्वाद//*

*//भक्त माता कर्मा जयंती पर  कोरोना मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना//*
*//पीथमपुर स्थित प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पुष्पाहार और पूजा कर लिया आशीर्वाद//*


जांजगीर . श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मादेवी की आज जयंती है। इस अवसर पर कलेश्वरनाथ धाम (पीथमपुर) मंदिर परिसर स्थित माता कर्मा की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पूजा कर कोरोना से मुक्ति और जनकल्याण के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह ठाकुर
भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण विभाग)  ने कहा कि 
"साहू समाज की आराध्य माता कर्मा भक्ति और समर्पण की देवी है। वात्सल्य की प्रतिमूर्ति माता कर्मा की अपार श्रद्धा-भक्ति के आगे प्रभावित होकर भगवान कृष्ण ने साक्षात प्रकट होकर उनके हाथ से खिचड़ी ग्रहण किया था। " उन्होंने आगे कहा कि   "माता से हम सब प्रार्थना करते है कि महामारी के इस गम्भीर संकट से पूरे विश्व को बचाएं ।"
सर्व साहू समाज (युवा शाखा) के जिलाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि
"अपने तन, मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वालीं कर्मादेवी दीन-दु:खियों के प्रति दया भावना रखती थीं ।मां कर्मादेवी भगवान कृष्ण की महान भक्त थीं, इसलिए भगवान ने उन्हें साक्षात दर्शन दिया था।उनसे विनती है कि महामारी से इस जगत को बचाएं।"

भाजपा नेता ध्वजाराम साहू ने माता कर्मा जयंती की सभी को बधाई देते हुए माता से वैश्विक महामारी से रक्षा तथा सर्वमंगल के लिए प्रार्थना किया।

---------------///----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें