रविवार, 17 जुलाई 2016

चरित्र प्रमाण-पत्र

लघु-कथा
********
करीब 2 माह पहले की ही बात है, जब मैं बहुत ही खराब हुआ करता था। घमंडी और किसी काम का नहीं था ।।
....अभी -अभी 15 दिन ही हुए मैं बहुत अच्छा हो गया । व्यवहार कुशल और हर काम में दक्ष... योग्य ।।
........ऐसा परिवर्तन अचानक नहीं हुआ ....।।
 मेरा विश्लेषण करने वाले भाई साहब के ऐन वक्त पर उनके काम आ गया .....या यूँ कहिये गिलहरी जैसा योगदान दे दिया ।।
....लो भाई फिर तो हमारा चरित्र प्रमाण-पत्र पूरा साफ़ -सुथरा हो गया ।।
***********************************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें