बुधवार, 7 अप्रैल 2021

*//भक्त माता कर्मा जयंती पर कोरोना मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना//**//पीथमपुर स्थित प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पुष्पाहार और पूजा कर लिया आशीर्वाद//*

*//भक्त माता कर्मा जयंती पर  कोरोना मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना//*
*//पीथमपुर स्थित प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पुष्पाहार और पूजा कर लिया आशीर्वाद//*


जांजगीर . श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मादेवी की आज जयंती है। इस अवसर पर कलेश्वरनाथ धाम (पीथमपुर) मंदिर परिसर स्थित माता कर्मा की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पूजा कर कोरोना से मुक्ति और जनकल्याण के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह ठाकुर
भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण विभाग)  ने कहा कि 
"साहू समाज की आराध्य माता कर्मा भक्ति और समर्पण की देवी है। वात्सल्य की प्रतिमूर्ति माता कर्मा की अपार श्रद्धा-भक्ति के आगे प्रभावित होकर भगवान कृष्ण ने साक्षात प्रकट होकर उनके हाथ से खिचड़ी ग्रहण किया था। " उन्होंने आगे कहा कि   "माता से हम सब प्रार्थना करते है कि महामारी के इस गम्भीर संकट से पूरे विश्व को बचाएं ।"
सर्व साहू समाज (युवा शाखा) के जिलाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि
"अपने तन, मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वालीं कर्मादेवी दीन-दु:खियों के प्रति दया भावना रखती थीं ।मां कर्मादेवी भगवान कृष्ण की महान भक्त थीं, इसलिए भगवान ने उन्हें साक्षात दर्शन दिया था।उनसे विनती है कि महामारी से इस जगत को बचाएं।"

भाजपा नेता ध्वजाराम साहू ने माता कर्मा जयंती की सभी को बधाई देते हुए माता से वैश्विक महामारी से रक्षा तथा सर्वमंगल के लिए प्रार्थना किया।

---------------///----------------

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान**#केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की। वरिष्ठ नेताओं ने कहा "मोदी सरकार जन-जन की आकांक्षा को कर रही साकार "*

जांजगीर. भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके निवास स्थान पहुंचकर सम्मान किया गया तथा नरेंद्र मोदी सरकार की जन हितकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया।  41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के पोलिंग बूथ अध्यक्षों के निवास स्थान में नेम-प्लेट लगाने के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घरों में भाजपा ध्वज लगाकर उनका सम्मान किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर गोपाल, योतिशचंद्र उपाध्याय, श्रीमती चमेली शुक्ला, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती ममता राठौर का उनके निवास स्थान पहुंचकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी सरकार की योजना के सम्बन्ध में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की गयी। सभी ने मोदी सरकार के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें विकासोन्मुखी और जन कल्याणकारी बताया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा रायपुर सम्भाग प्रभारी( सोशल मीडिया) अभिमन्यु राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) राहुल सेन उपथित थे।

//------------------//

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

दीनदयाल कॉलोनी और पुलिस आवासीय कॉलोनी 'निलयम' पहुंच मार्ग के डामरीकरण की मांग

जांजगीर. जांजगीर स्थित पुलिस आवासीय कॉलोनी और दीनदयाल कॉलोनी के खस्ता पहुंच मार्ग को लेकर भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।। 
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय जांजगीर के सीमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोखरा में छत्तीसगढ़ गृह   निर्माण मंडल द्वारा दीनदयाल आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया है ।इसी से जुड़कर पुलिस आवासीय कॉलोनी 'निलयम' स्थित है।  दोनो कॉलोनी के लिए ठा. छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से लगी हुई भूमि का पहुंच मार्ग के रूप में उपयोग किया जाता है। इस सड़क को अस्थायी रूप से मुरुम,राखड़ पाटकर  बनाया गया था। वर्तमान में यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में परिवर्तित हो चुका है।। मुख्य मार्ग से लगभग 800 मीटर पर स्थित उक्त कॉलोनी में पहुंचना कष्ट साध्य है। उक्त कच्चे मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था न होने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय निवासियों की समस्या को देखते हुए भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी और पुलिस आवासीय कॉलोनी 'निलयम' होकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी तक के कच्चे मार्ग का डामरीकरण करने और मार्ग में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की मांग की गई है।

इस अवसर पर प्रशांत सिंह ठाकुर , प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा(प्रशिक्षण विभाग) , जितेंद्र देवांगन प्रदेश मंत्री भाजयुमो, युवा नेता पंकज अग्रवाल , जीवनदीप समिति के पूर्व सदस्य राकेश राठौर उपस्थित  थे।

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

# कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान**. # कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी**# कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत*

जांजगीर.* कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का किया सम्मान .

देश भर में कोरोना से बचाव के लिये शासन द्वारा निशुल्क कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले चरण में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया गया था, वहीं दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया । 
आज 01 अप्रैल से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण प्रारम्भ हुआ।तीसरे चरण में अब 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाना है। 
तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर आज सरखों वैक्सीनेशन सेंटर में भाजपा प्रदेश  प्रतिनिधि (प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  भाजपा नेताओं के द्वारा कोरोना टीकाकरण में लगे  स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कोरोना वारियर्स को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए ,टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हर सम्भव सहयोग की बात कही। 

भाजपा नेताओं ने सरखों टीकाकरण केंद्र प्रभारी दुलौरिन रत्नाकर , शत्रुघ्न राठौर (सुपरवाइजर),
हरिशंकर धीवर (डाटा एंट्री ऑपरेटर), खुशबू तिवारी ,मधु तम्बोली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली दुबे (खोखसा),फिरतीन (खोखसा),मितानिन अलका साहू, तेरस साहू,आशा मानिकपुरी,
नरेंद्र राठौर (वार्ड ब्वाय),पीतर बाई का पुष्प-गुच्छ और श्रीफल के साथ अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर, युवा नेता पंकज अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) राहुल सेन, युवा नेता राहुल चौहान उपस्थित रहे।
........................................

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

#बांग्लादेश_मुक्ति_युद्ध #बांग्लादेशी_शरणार्थी_शिविर #मुलमुला

#बांग्लादेश_मुक्ति_युद्ध
#बांग्लादेशी_शरणार्थी_शिविर
#मुलमुला

बांग्लादेश आज अपनी आजादी की स्वर्ण-जयंती मना रहा है। इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी बांग्लादेश की यात्रा पर हैं।
1971 के 'बांग्लादेश मुक्ति युद्ध' की कुछ यादें मेरे गांव मुलमुला से भी जुड़ी है। 
युद्ध के दौरान विस्थापित हजारों हिन्दू परिवार को मुलमुला में अस्थायी बस्ती बसाकर रखा गया था।
 यह शरणार्थी बस्ती मुलमुला के त्रिमूर्ति चौक से बिलासपुर रोड पर कुटिघाट तक सड़क के दोनों ओर बसाया गया था। 
यहां लगभग 01 वर्ष तक बांग्लादेशी शरणार्थी रहे। इस दौरान मुलमुला, कोनार सहित आसपास के गांवों के स्थानीय निवासियों से उनके मधुर सम्बन्ध रहे, साथ ही उनकी दिनचर्या कौतूहल का विषय भी बना रहा। खासकर शरणार्थियों का मेंढक, लाल माटा खाना ।
लोगों ने उनका हर सम्भव स्तर तक सहयोग कर  'अतिथि देवो भवः' की सनातनी परम्परा का बखूबी निर्वहन भी किया। 
कल इस विषय पर गांव के बुजुर्गों से चर्चा के दौरान कई रोचक कहानी भी सुनने को मिली। शरणार्थियों के जाने के बाद बस्ती की शेष सामाग्री नीलाम कर दी गयी। उसके बाद से उस स्मृति को सहेजने का कोई प्रयास नहीं किया गया। 
उस दौरान पानी की व्यवस्था के लिए सैकड़ों बोर किये गए। आज भी कई स्थानों पर यह दिखता है। इस पोस्ट में ऐसे ही एक बोर का फोटो दिख रहा है, जो वर्तमान गोठान के परिसर में है।
शासन से निवेदन इस स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने समुचित प्रयास किया जाए।

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया भाजपा पदाधिकारियों ने


*# कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया भाजपा पदाधिकारियों ने*

जांजगीर. देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने भारतीय जनता पार्टी देश भर में अभियान चला रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. 
नड्डा की अपील पर सभी राज्यों में  भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर सुविधाओं को जांच परख रहे हैं ,वहीं लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। 
इसी क्रम में भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण विभाग) प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धुरकोट और नवागढ़ सेंटर का निरीक्षण कर वैक्सीन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। 
निरीक्षण में दोनों ही स्थानों पर व्यवस्था सन्तोषजनक मिला। परन्तु व्यापक प्रचार और सम्पर्क के अभाव में बुजुर्गों का सेंटर पहुंचना अपेक्षाकृत कम हो रहा है, जिसके लिए अतिरिक्त प्रयास तथा सहयोग की बात टीम के सदस्यों ने कही ।
टीम में प्रशांत सिंह ठाकुर ,(प्रदेश प्रतिनिधि प्रशिक्षण विभाग), राहुल सेन (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, युवा नेता कुलदीप सिंह, प्रकाश कहरा शामिल रहे

*------///---------*

मंगलवार, 23 मार्च 2021

# शहीद दिवस पर राष्ट्रवीरों का किया गया पुण्य स्मरण**# एकात्म सोयायटी ने बलिदानियों के प्रति जतायी कृतज्ञता**# अमर शहीद रामकुमार कश्यप के गृह ग्राम महन्त में पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद*

जांजगीर. 23 मार्च 'शहीद दिवस' के अवसर पर एकात्म सोसायटी जांजगीर द्वारा ग्राम महन्त में शहीद रामकुमार कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर राष्ट्रवीरों का पुण्य स्मरण किया गया।
आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीद भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव के बलिदान दिवस को 'शहीद दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जांजगीर की सामाजिक संस्था एकात्म सोसायटी द्वारा अमर शहीद रामकुमार कश्यप के जन्म स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम में आजादी के पूर्व और बाद में देश के लिए आत्मोसर्ग करने वाले हुतात्माओं का पुण्य स्मरण करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की गई । 
इस दौरान नक्सली हमले शहीद रामकुमार कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों से भेंट किया गया । 
कार्यक्रम में शहीद रामकुमार कश्यप के पिता भूषण लाल कश्यप ,एकात्म सोयायटी के संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर,जितेंद्र देवांगन, अभिमन्यु राठौर, राहुल सेन, सुदीप उपाध्याय,रवि शंकर कश्यप,पंकज श्रीवास ,परमानन्द कश्यप ,महारथी कश्यप, लक्ष्मण कश्यप,राजवाड़ा कश्यप,शांति लाल कश्यप,केशव कश्यप एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

*------------//------------------*

सोमवार, 22 मार्च 2021

नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जांजगीर. जांजगीर-नैला नगर के मध्य स्थित नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत निर्मित दाईं तट नहर जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र से गुजरती है। यहां इसकी लम्बाई  लगभग 07 किमी से अधिक है। पूर्व में जहां नहर के एक तरफ ही आबादी थी , वही वर्तमान में नहर के दोनों ओर आवासीय कालोनियों का विस्तार हुआ है। नए आवासीय क्षेत्र और पुरानी आबादी के मध्य पुल की संख्या कम तथा दूर में होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार जांजगीर-चाम्पा के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई कम होने और यातायात दबाव ज्यादा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है।
इन समस्याओं के तारतम्य में जिले के प्रभारी मंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन अभियंता जांजगीर को दिया गया। ज्ञापन में जांजगीर-चाम्पा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने, नहरिया बाबा मंदिर और शिवम सेतु के बीच पुल निर्माण तथा पुरानी सिंचाई कॉलोनी और नई सिंचाई कॉलोनी के मध्य पुल निर्माण किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत सिंह ठाकुर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण विभाग छ.ग.) ,जितेंद्र देवांगन प्रदेश मंत्री भाजयुमो  , राहुल सेन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभिमन्यु राठौर प्रदेश कार्यसमिति भाजपा आईटी सेल शामिल रहे।

*--------//////------------*

नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए ज्ञापन

जांजगीर. जांजगीर-नैला नगर के मध्य स्थित नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
 ज्ञात हो कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत निर्मित दाईं तट नहर जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र से गुजरती है। यहां इसकी लम्बाई  लगभग 07 किमी से अधिक है। पूर्व में जहां नहर के एक तरफ ही आबादी थी , वही वर्तमान में नहर के दोनों ओर आवासीय कालोनियों का विस्तार हुआ है। नए आवासीय क्षेत्र और पुरानी आबादी के मध्य पुल की संख्या कम तथा दूर में होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार जांजगीर-चाम्पा के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई कम होने और यातायात दबाव ज्यादा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है। 
इन समस्याओं के तारतम्य में जिले के प्रभारी मंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन अभियंता जांजगीर को दिया गया। ज्ञापन में जांजगीर-चाम्पा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने, नहरिया बाबा मंदिर और शिवम सेतु के बीच पुल निर्माण तथा पुरानी सिंचाई कॉलोनी और नई सिंचाई कॉलोनी के मध्य पुल निर्माण किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत सिंह ठाकुर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण विभाग छ.ग.) ,जितेंद्र देवांगन प्रदेश मंत्री भाजयुमो  , राहुल सेन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभिमन्यु राठौर प्रदेश कार्यसमिति भाजपा आईटी सेल शामिल रहे।

*--------//////------------*

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

*कचरा के समुचित निपटान की व्यवस्था बनाये जाने की मांग* *जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद का मामला*


*जांजगीर* जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों से कचड़ा इकट्ठा कर वार्ड क्रमांक 25 में डंप किया जाता है . जिस स्थान पर कचड़ा इकट्ठा किया जाता है , उसके समीप 4-5 शैक्षणिक संस्थान, कन्या छात्रावास, जिला जेल, सेनानी कार्यालय सहित आवासीय कॉलोनी स्थित है। उक्त मैदान के सामने ही थोक सब्जी मंडी भी है। 
मैदान में कचड़ा डंप करने के पश्च्यात कचड़े के समुचित निपटान के लिए तय मानकों का प्रयोग नही किया जाता है। खुले में छोड़ दिये गए कचड़े से उठने वाली बदबू और प्लास्टिक से राहगीरों के साथ समीपस्थ कार्यालयों में आने- जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नपा कर्मचारियों के द्वारा कई बार कचड़े में आग लगा दिया जाता है, जिससे उड़ने वाला धुंवा स्वास्थ्यगत परेशानी पैदा कर रहा है। 
इस विषय पर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकृष्ट करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर -नैला को भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  ज्ञापन सौंपा गया। 
इस विषय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने समुचित निदान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनधिमण्डल में प्रशांत सिंह ठाकुर, जितेंद्र देवांगन, अभिमन्यु राठौर, राहुल सेन, राकेश राठौर, कुलदीप सिंह शामिल थे।


*************************

*कचरे के समुचित निपटान की व्यवस्था बनाये जाने की मांग*

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

#तिरंगे_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिंदुस्तान "तिरंगा हमारा सम्मान , पुलिस हमारा अभिमान ।।"

#तिरंगे_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिंदुस्तान
"तिरंगा हमारा सम्मान , पुलिस हमारा अभिमान ।।"

26 जनवरी को लाल किले में हुई अराजक घटना के विरोध में प्रखर राष्ट्रवादी-क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर  "राष्ट्रीय एकता-अखंडता संकल्प कार्यक्रम" का आयोजन जय स्तंभ प्रांगण (शहीद स्मारक) कचहरी चौक जांजगीर में किया गया ..