बुधवार, 7 अप्रैल 2021
*//भक्त माता कर्मा जयंती पर कोरोना मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना//**//पीथमपुर स्थित प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पुष्पाहार और पूजा कर लिया आशीर्वाद//*
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021
भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान**#केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की। वरिष्ठ नेताओं ने कहा "मोदी सरकार जन-जन की आकांक्षा को कर रही साकार "*
शनिवार, 3 अप्रैल 2021
दीनदयाल कॉलोनी और पुलिस आवासीय कॉलोनी 'निलयम' पहुंच मार्ग के डामरीकरण की मांग
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021
# कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान**. # कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी**# कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत*
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
#बांग्लादेश_मुक्ति_युद्ध #बांग्लादेशी_शरणार्थी_शिविर #मुलमुला
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया भाजपा पदाधिकारियों ने
*# कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया भाजपा पदाधिकारियों ने*
बुधवार, 24 मार्च 2021
मंगलवार, 23 मार्च 2021
# शहीद दिवस पर राष्ट्रवीरों का किया गया पुण्य स्मरण**# एकात्म सोयायटी ने बलिदानियों के प्रति जतायी कृतज्ञता**# अमर शहीद रामकुमार कश्यप के गृह ग्राम महन्त में पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद*
सोमवार, 22 मार्च 2021
नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जांजगीर. जांजगीर-नैला नगर के मध्य स्थित नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने हेतु प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत निर्मित दाईं तट नहर जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र से गुजरती है। यहां इसकी लम्बाई लगभग 07 किमी से अधिक है। पूर्व में जहां नहर के एक तरफ ही आबादी थी , वही वर्तमान में नहर के दोनों ओर आवासीय कालोनियों का विस्तार हुआ है। नए आवासीय क्षेत्र और पुरानी आबादी के मध्य पुल की संख्या कम तथा दूर में होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार जांजगीर-चाम्पा के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई कम होने और यातायात दबाव ज्यादा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है।
इन समस्याओं के तारतम्य में जिले के प्रभारी मंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन अभियंता जांजगीर को दिया गया। ज्ञापन में जांजगीर-चाम्पा मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने, नहरिया बाबा मंदिर और शिवम सेतु के बीच पुल निर्माण तथा पुरानी सिंचाई कॉलोनी और नई सिंचाई कॉलोनी के मध्य पुल निर्माण किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत सिंह ठाकुर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि( प्रशिक्षण विभाग छ.ग.) ,जितेंद्र देवांगन प्रदेश मंत्री भाजयुमो , राहुल सेन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभिमन्यु राठौर प्रदेश कार्यसमिति भाजपा आईटी सेल शामिल रहे।
*--------//////------------*
नहर में नए पुल बनाने तथा पूर्व निर्मित पुल की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए ज्ञापन
शुक्रवार, 19 मार्च 2021
*कचरा के समुचित निपटान की व्यवस्था बनाये जाने की मांग* *जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद का मामला*
गुरुवार, 28 जनवरी 2021
#तिरंगे_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिंदुस्तान "तिरंगा हमारा सम्मान , पुलिस हमारा अभिमान ।।"
#तिरंगे_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिंदुस्तान
"तिरंगा हमारा सम्मान , पुलिस हमारा अभिमान ।।"
26 जनवरी को लाल किले में हुई अराजक घटना के विरोध में प्रखर राष्ट्रवादी-क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर "राष्ट्रीय एकता-अखंडता संकल्प कार्यक्रम" का आयोजन जय स्तंभ प्रांगण (शहीद स्मारक) कचहरी चौक जांजगीर में किया गया ..